भागलपुर : जिस बीमारी को लेकर देश भर में हाय तौबा मची है, उसी बीमारी स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच का दावा अब भागलपुर के एक पैथोलॉजी संचालक ने किया है. तिलकामांझी हटिया रोड स्थित विमटा लैब के संचालक प्रशांत कुमार का दावा है कि वे स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच करने को तैयार हैं.
Source: Bhagalpur News
