भागलपुर में लोगों ने महसूस किये भूकंप के झटके

भागलपुर. भूकंप के झटके रविवार को एक बार फिर एक माह बाद सुबह 6:40 बजे लोगों ने महसूस किये. सुबह-सुबह बारिश होने से लोग भूकंप को ठीक से समझ नहीं पाये. लोगों ने टेलीविजन व रेडियो से न्यूज सुन कर यहां के भूकंप के झटके को सही माना. भूकंप का केंद्र असम गुवाहाटी के कोकराझार के समीप लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर 26.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 90.1 डिग्री देशांतर में था.
Source: Bhagalpur News