भागलपुर । नाथनगर के लालूचक बर्निंग घाट के पास श्रीरामपुर मौजे की 1.1715 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इस जमीन पर जमुनिया नदी में बने पुल के लिए एप्रोच रोड बनेगा। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि नगरपालिका सर्वे क्षेत्र-18 (श्रीरामपुर मौजा) के लिए अधिघोषणा जारी की गई है। सर्वे भूखंड, स्वामित्व का प्रकार, अर्जन के अधीन क्षेत्र, हितबद्ध व्यक्ति का नाम व पता और चौहद्दी की विवरणी अधिघोषित होगी। मुआवजा देने के बाद एप्रोच रोड का काम चालू होगा। संपर्क पथ बनने के बाद इस पुल पर आवागमन शुरू हो जाएगा। जिससे नाथनगर के तीन पंचायतों को राहत मिलेगी।
