दो बार आये झटकों के बाद इधर-उधर भागते नजर आये लोग
बेगूसराय(नगर) : मंगलवार को एक बार फिर धरती डोल उठने से चारों तरफ कोहराम मच गया. लोग कहते सुने गये भाग-भाग, भूकंप अइलौ. इसी माह लगातार तीन दिनों तक भूकंप के ताबड़तोड़ झटके को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि अचानक प्रकृति ने एक बार फिर लोगों को दहशत में जीने को मजबूर कर दिया है. जैसे ही लोगों में भूकंप का झटका महसूस हुआ, लोग बाहर भागने लगे.
Source: Begusarai News
