भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए गाते हैं भजन

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर: अब तक तीन हजार से अधिक भजन गा चुके भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने कहा कि उनके रोम-रोम में भजन समाया हुआ है. भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए वे भजन गाते हैं. भजन के माध्यम से लोग अपनी संस्कृति को समझ पाते हैं, शिव, राम, मां दुर्गे को जान पाते हैं. जिस तरह आज युवाओं पर पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. ऐसी स्थिति में भजन अपनी संस्कृति को बचाने का सशक्त माध्यम बन सकता है. भजन में अपनापन होता है. इसे सुनकर लोगों का मन पवित्र होता है और लोग अध्यात्म की तरफ झुकने लगते हैं.
Source: Bhagalpur News