भूकंप का नाम सुनते ही खड़े हो जाते हैं रोंगटे

दहशत के कारण नहीं सो रहे हैं छोटे-छोटे बच्चे
गढ़पुरा : प्रलयंकारी भूकंप का नाम सुनते ही लोगों का रूह कांप उठता है.रविवार की रात आये भूकंप के भय से क्षेत्र के लोग रात भर जग कर बिताये. इतना ही नहीं कितने परिवारों की रात तो खेत-खलिहान व सड़कों पर बीती.
Source: Begusarai News