भूकंप के झटके से बिल में फंसा विषधर

बरौनी : फुलवड़िया थाना क्षेत्र के शोकहारा गांव में सोमवार को भूकंप की आहट से एक विषधर सांप अपने बिल से बाहर निकल गया. लगभग तीन घंटे तक एक पेड़ के नीचे खुली हवा में लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना रहा. शोकहारा पंचायत भवन के पीछे सोमवार को कनेल के पेड़ के पास धरती की हलचल से परेशान विषधर सांप को देख कर लोगों की जिज्ञासा बढ़ गयी.
Source: Begusarai News