भूकंप: दो बार आया झटका, बच्चे-बड़े सभी रहे परेशान उठा शोर, खुले में भागे लोग

बांका: शनिवार को 11 बज कर 45 मिनट पर भूकंप का झटक महसूस हुआ. इस दौरान लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे. अचानक धरती डोलने से लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. कुछ समय में लोगों को जब समझ आया कि भूकंप आया है तो लोग घर से बाहर भागे. लोगों ने बताया कि गाड़ी हिल रही थी.
Source: Banka News