सोनो / चकाई: भाकपा माले व अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया. सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता वाले इस धरना में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. भाकपा माले के प्रखंड सचिव सह ऐक्टू के जिला प्रभारी वासुदेव राय ने अपने संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार पर भड़ास निकालते हुए कहा कि सरकार गरीब व भूमिहीनों के साथ विश्वासघात कर रही है.
Source: Jamui News
