भूमि विवाद में वृद्ध की हत्या

बेलहर: थाना क्षेत्र के बिज्जी खरबा गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में वृद्ध की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. वृद्ध तेतर पंडित (80) की पत्नी शनिचरिया देवी ने छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि वह सुबह काम से बहियार गयी थी.
Source: Banka News