मंडप से भागा दूल्हा पुलिस ने पकड़ा फिर हुई शादी

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के मिरजान में शुक्रवार रात मंडप से दूल्हा भाग गया. दूल्हे राजा को दुल्हन पसंद नहीं थी. पुलिस ने किसी तरह दूल्हे को पकड़ा और बबरगंज थाना आया. वहां वर-वधू पक्ष के लोग जुटे. रात भर दूल्हे को समझाया गया. लेकिन वह शादी को राजी नहीं हुआ.
Source: Bhagalpur News