मंदिर में हत्या कर घाट पर फेंका शव

भागलपुर: सीढ़ी घाट के किनारे गुरुवार की सुबह दो शव मिलने से सनसनी फैल गयी. इसमें एक युवक की गला रेत कर हत्या की गयी थी, तो दूसरा शव बोरे में बंद था. स्थानीय लोगों का मानना है कि एक युवक की हत्या बरारी स्थित पुराने राधा-कृष्ण मंदिर से सटे बजरंग बली मंदिर के भीतर की गयी है और शव को सीढ़ी घाट पर फेंक दिया गया है. मंदिर के भीतर और बाहर खून के छींटे बिखरे हैं. युवक की उम्र 20 से 25 साल के बीच प्रतीत होती है.
Source: Bhagalpur News