सरकारे मदिना कांफ्रेंस व जश्न दस्तार बंदी कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को देर रात्रि खैरा मोड़ के समीप मौलाना जियाउर रसूल गफ्फारी के अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम में 12 हाफिज की दस्तार बंदी की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि सैयद जबउद्दीन हैदराबाद ने अपनी तकरीर में कहा कि शिक्षा एक ऐसा प्रकाश है. जिसके जरिये समाज का अंधकार दूर होता है और मदरसा ने गरीब बच्चों को इस महंगाई में शिक्षा देकर अदना को आला बनाता है.
Source: Jamui News
