जमुई: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय भोला नाथ तिवारी की अध्यक्षता में मध्यस्थता जागरूकता शिविर लगाया गया. मौके पर जानकारी देते हुए अपर जिला सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्री तिवारी ने कहा कि मध्यस्थता विवादों के निबटारे की सुलभ, सरल,आधुनिक व ढांचागत प्रक्रिया है. मध्यस्थता के तहत विवादों के निबटारे में दोनों पक्ष के सहमति को महत्व दिया जाता है.
Source: Jamui News
