भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में में लगे ऑक्सीजन पाइप की मरम्मत सात साल से नहीं हुई है. इस पाइप में कहीं लीकेज हो गया है, तो कहीं ब्लॉकेज की समस्या है. इस कारण आये दिन ऑक्सीजन रुकने से मरीजों की मौत हो रही है. बता दें कि अस्पताल प्रबंधन ने एक वर्ष में चार बार राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र भेज कर ऑक्सीजन पाइप की मरम्मत के लिए आग्रह किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
Source: Bhagalpur News
