महाजन का कर्ज चुकाना हुआ मुश्किल

जमुई: अल्पवृष्टि, अनावृष्टि, पाला व असमय बारिश तथा ओलावृष्टि से धान, गेहूं, अरहर, मसूर, सरसों, प्याज आदि की फसल बुरी तरह बर्बाद हो गयी है और ऐसी स्थिति में किसानों के लिए महाजन से खेतीबारी के नाम पर ब्याज पर ली गयी राशि को वापस करने और परिवार का भरण-पोषण करना दूभर हो गया है.
Source: Jamui News