भागलपुर: ऑटो व बसों में भूख से बिलखते बच्चे, जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचने की आस में एंबुलेंस में तड़प रहे मरीज, समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए ऑटो से उतर गिरते-पड़ते दौड़ते परीक्षार्थी, बाइक सवारों से विक्रमशिला पुल पार कराने की गुहार लगाते सैकड़ों लोग. जिले के विभिन्न जगहों पर बुधवार को दिख रहे ये हालात महाजाम से त्रहिमाम की भयावह तसवीर पेश कर रहे थे. विक्रमशिला पुल पर मंगलवार की देर रात एक ट्रक का गुल्ला टूटने से लगा जाम बुधवार को भी जारी रहा.
Source: Bhagalpur News
