महाप्रबंधक ने गन्ना क्षेत्र का किया भ्रमण

जमुई: नाबार्ड व सर्च संस्था देवघर द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में चलाये जा रहे उन्नत एवं नयी तकनीक से गóो की खेती नाबार्ड प्रायोजित पीओडीएफ कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य महाप्रबंधक आरके दास ने सर्च गन्ना उत्पादक संघ जमुई का उदघाटन और गन्ना प्रक्षेत्र का निरीक्षण गुगुलडीह गांव में किया. साथ ही किसानों की समस्या से रूबरू भी हुए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यहां के किसान पूर्व में परंपरागत तरीके से गन्ना की खेती करते थे.
Source: Jamui News