भागलपुर: रजौन थाना क्षेत्र खिड्डी बखड्डो गांव निवासी झुलसी मोनी देवी (20) की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. वह जेएलएनएमसीएच में भरती थी. मोनी के मायकेवालों ने पति राकेश दास पर हत्या का आरोप लगाया है. एक साल पूर्व ही मोनी और राकेश की शादी हुई थी. महिला की मौत के बाद उसका पति अस्पताल से फरार हो गया. मोनी का मायका अमरपुर थाना क्षेत्र के इंगलिश मोड़ भरखो बस्ती में है. उसके पिता बजरंगी दास मजदूर हैं.
Source: Bhagalpur News
