महेंद्र बाबा महर्षि मेंहीं आश्रम से निष्कासित

भागलपुर: कुप्पाघाट आश्रम में रह रहे संत महेंद्र दास उर्फ महेंद्र बाबा को आश्रम से निष्कासित कर दिया गया है. उन पर आश्रम विरोधी आचरण का आरोप लगा है. अखिल भारतीय संतमत-सत्संग महासभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. उक्त निर्णय के आलोक में महासभा ने महेंद्र बाबा को निर्देश दिया है कि सप्ताह भर के अंदर महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट परिसर को खाली कर दें, अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. महासभा के महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल ने इसकी जानकारी डीएम और एसएसपी को दी है.
Source: Bhagalpur News