मांगी थी दस लाख की रंगदारी, धराया

भागलपुर : मोजाहिदपुर पुलिस ने गुरुवार की देर रात हबीबपुर के अपराधी मो मुन्ना को उसके मोमिन टोला स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. मो मुन्ना पर शेखपुरा में विस्फोटक सामग्री के विक्रेता इकबाल हसन से दस लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है.
Source: Bhagalpur News