बिहिया/जगदीशपुर : अनुमंडल कार्यालय जगदीशपुर के समक्ष शनिवार को अमर शहीद जगदेव सेना के तत्वावधान में विशाल प्रदर्शन सह धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया़ धरना की अध्यक्षता सेना के जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो ने तथा संचालन अब्दुल हक मास्टर ने किया़ दस सूत्री मांगों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित धरना को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सारी समस्याओं का प्रशासन लारा अगर समाधान नहीं किया गया,
Source: Begusarai News
