मारपीट मामले में एक वर्ष की सजा

बेगूसराय(कोर्ट) : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सप्तम राजकुमार ने मारपीट मामले के आरोपित वीरपुर थाने के मैदा वभनगामा निवासी दिनेश महतो, आनंदी महतो, योगेंद्र महतो को दोषी पाते हुए दिनेश महतो और योगेंद्र महतो को तीन माह की सजा व आनंदी महतो को एक वर्ष की सजा सुनायी.
Source: Begusarai News