बांका: शहर के करहरिया मुहल्ले में आपसी विवाद को लेकर जम कर मारपीट हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार करहरिया निवासी दिलीप साह ने अपने किराना दुकान का सामान भाई विनोद साह के कमरे के सामने रखा था. उक्त सामान को भाई ने खाली करने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी होने लगी देखते-देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी.
Source: Banka News
