मासूम का गला रेता, तेजाब से जलाया

भागलपुर: मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा मुहल्ले में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक मासूम की गला रेत कर हत्या कर दी और लाश को झाड़ियों में फेंक दिया. हत्या के बाद अपराधियों ने मासूम की लाश को तेजाब डाल कर जला भी दिया.
तेजाब से पांच वर्षीय मो आशिक का पेट व चेहरा झुलस गया.
Source: Bhagalpur News