शाहकुंड: शाहकुंड-सुलतानगंज मार्ग पर हरपुर गांव से पूर्व त्रिमुहान मोड़ पर शुक्रवार की रात एक महिला से उसके एक वर्षीय मासूम बच्चे को छीन कर भाग रहा सेना के जवान को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. पकड़ा गया जवान अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंगलिश चिचरौन गांव निवासी निर्मल कुमार उर्फ संजय दास है. उसे ग्रामीणों ने शाहकुंड पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा. इस मामले में बेलथू गांव की शीला देवी ने अपने एकवर्षीय बच्चे को छीन कर भागने के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Source: Bhagalpur News
