माह- ए-रमजान : रोजेदारों ने बढ़ायी बाजार की रौनक

बांका : माह-ए-रमजान के शुरू होते ही बाजार की रौनक बढ़ गयी है. नये-नये वस्त्र, फल, मेवा, इत्र, सेवइयां एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की ब्रिकी में कई गुणा का इजाफा हो गया है. ईद पर्व को लेकर इसलाम धर्मावलंबियों में उत्साह का माहौल चरम पर है. पुरुष गोटेदार कुर्ता पायजामा खरीदने में लगे हैं तो महिलाएं फैंसी व आकर्षक सलवार कुरती की खरीदारी कर रही है.
Source: Banka News