बांका/ झाझा: पुलिस ने थाना क्षेत्र के पैरगाहा गांव में मिनी गन फै क्टरी का उदभेदन किया है. इस दौरान पुलिस कई असलहों के साथ बंदूक बनाने की समाग्री के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बतायी कि गुप्त सूचना मिली थी कि पैरगाहा गांव में मिनी गन फैक्टरी चलाया जा रहा है.
Source: Banka News
