मिली चेतावनी, तो शुरूकिया पैचअप

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर: लोहिया पुल से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच लगभग सात किमी लंबी निर्मित सड़क की मरम्मत नहीं कराने पर एनएच विभाग के इंजीनियर ने जब चेतावनी दी, तो ठेके दार (बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी, पटना) ने आनन-फानन में पैचअप वर्क शुरू करा दिया. लेकिन, निर्माण की तरह पैचअप कार्य में भी अनियमितता बरती जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पैचअप के लिए ठेकेदार ने न तो अत्याधुनिक मशीन मंगायी है, न ही सड़क से धूल हटायी जा रही है. धूल-मिट्टी युक्त सड़क पर मेटेरियल डाल कर पैचअप किया जा रहा है. अलकतरा भी काफी कम मात्र में डाला जा रहा है.
Source: Bhagalpur News