भागलपुर: सुलतानगंज से बेलहर व कटोरिया होकर देवघर तक रेल यात्र सात साल बाद भी संभव नहीं हो सकी है. लोगों की उम्मीद समय बीतने से के साथ खत्म हो चुकी है. रेलवे ने फंड के अभाव में नयी रेल लाइन परियोजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. नयी रेल लाइन परियोजना को लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई, मगर इसमें समय लगने से इसका बजट कई गुणा बढ़ गया, जिससे प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी.
Source: Bhagalpur News
