मुंगेर : सभी प्रखंड में बनेगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, एक जगह होगी सभी तरह की जांच;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मुंगेर, जिला स्वास्थ्य समिति की तर्ज पर सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में दो मंजिला ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनेगा। जिसमें एकीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर बनाया जाएगा। मरीज एक ही जगह सभी तरह की जांच करा सकेंगे। इस बावत राज्य स्वास्थ्य समिति की स्वीकृति मिल चुकी है। प्रखंड अस्पताल परिसर में ही ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण होगा। इसके लिए डीपीआर भी स्वीकृत हो चुका है।

अभी चार प्रखंडों में बनेगा हेल्थ यूनिट:

फिलहाल जिले के 04 प्रखंड क्रमश: तारापुर, खड़गपुर, संग्रामपुर और धरहरा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण के लिए जगह चयनित कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की निर्माण एजेंसी बीएमएसआईसीएल द्वारा इन चारो प्रखंडों में जमीन की मापी कर रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को भेज दिया गया है। मार्च माह से पहले निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।

एकीकृत होगा डायग्नोस्टिक सेंटर

पीएचसी परिसर में दो मंजिला बनने वाले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में निचले तल पर एकीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर होगा। जिसमें एक्सरे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य तरह की जांच एक ही जगह पर होगी। जहां लैब तकनीशियन जांच करेंगे। जबकि उपरी तल पर एनएचएम का कार्यालय होगा। जहां ब्लाक हेल्थ मैनेजर, एकाउंटेन्ट, ब्लॉक कम्युनिटी मोबलाइजर, डाटा ऑपरेटर सहित अन्य कर्मी का कक्ष रहेगा। ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण हो जाने के बाद मरीज एक ही जगह सभी तरह का जांच करा सकेंगे।

बोले सिविल सर्जन;

फिलहाल जिले के चार प्रखंड में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के लिए जगह चयनित कर मापी कराई गई है। एजेंसी द्वारा मार्च माह में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे मरीज को डायग्नोस्टिक में सुविधा मिलेगी। एक ही जगह सभी प्रकार की जांच मरीज करा सकेंगे। – डा.पीएम सहाय, सिविल सर्जन, मुंगेर।