मेक इन इंडिया का नारा खोखला

चकाई/ सिकंदरा: अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले प्रखंड इकाई द्वारा सचिव मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया. जुलूस पार्टी कार्यालय से प्रारंभ होकर चकाई बाजार, थाना रोड होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंच सभा में बदल गया. मौके पर उपस्थित भाकपा माले जिला सचिव शंभूशरण सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने एक साल की उपलब्धि लोगों के सामने पेश कर वाहवाही लूट रही है.
Source: Jamui News