मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन छह छात्राएं निष्कासित

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा जिले के 31 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के कारण परीक्षा कदाचारमुक्त हो रही है. जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी प्रतिदिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. जीडी कॉलेज स्थित दो केंद्रों पर परीक्षा खत्म होने के बाद कॉलेज परिसर निकल रहे परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा.

तेघड़ा(नगर)/बरौनी संवाददाता के अनुसार, डीएम सीमा त्रिपाठी ने राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, तेघड़ा के छह परीक्षार्थियों को कदाचार करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया. सभी छात्राएं नारेपुर हाइस्कूल की हैं. सभी से दो-दो हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया. निरीक्षण के दौरान एसपी मनोज कुमार भी मौजूद थे. वहीं, परीक्षा के दौरान एक छात्रा ऋचा कुमारी बेहोश होकर गिर पड़ी, जिसे एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल इलाज के लिए तेघड़ा पीएचसी भेजा.
Source: Begusarai News