मौलानाचक में बनेगी वधशाला

भागलपुर: शहर में 12 वर्ष बाद वधशाला का निर्माण होगा. मौलानाचक में बननेवाला यह वधशाला पूरी तरह वातानुकूलित होगा. दो बीघा में बननेवाले इस वधशाला पर तीन करोड़ 28 लाख रुपये की लागत आयेगी. नगर निगम ने इसके निर्माण की तैयारी पूरी कर ली है.
Source: Bhagalpur News