बेगूसराय(नगर) : डय़ूटी से अवकाश लेकर नार्थ इस्ट ट्रेन से घर जा रहे एसएसएबी के जवान 24 वर्षीय विकास कुमार मीना की मौत ट्रेन में स्वास्थ्य खराब होने के कारण हो गयी. उक्त जवान के साथ यात्रा कर रहे अन्य दो जवानों ने बताया कि वे 33 बीएम अहाड़ा रंगिया असम में ड्यूटी पर तैनात थे.
Source: Begusarai News
