सिकंदरा: थाना क्षेत्र के रवैय गांव में दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित मुसहरी के समीप से बुधवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में एक युवक की शव बरामद की गयी. मृत युवक की शिनाख्त रवैय गांव के केदार सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रविश सिंह उर्फ बोकू सिंह के रूप में की गयी. मृतक रविश सिंह के परिजनों के मुताबिक रविश सिंह मंगलवार को दोपहर दो बजे से ही गायब था. इस दौरान उसकी काफी खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चला.
Source: Jamui News
