भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय एक बार फिर यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से जुड़ गया है. पूर्व में भागलपुर विश्वविद्यालय यूएसए के द फील्ड म्यूजियम, शिकागो, नोट्रेडम यूनिवर्सिटी, वियेना व केंट यूनिवर्सिटी, ओहियो से जुड़ कर शोध कार्य किया करता था.
Source: Bhagalpur News
