योग से स्वस्थ रहता है मानव का तन-मन

चंद्रमंडीह: चकाई प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय केवाल में नेहरू युवा केंद्र जमुई द्वारा गुरुवार को योगाभ्यास शिविर सह पड़ोस युवा संसद का कार्यक्रम किया गया़ इसका उद्घाटन योगगुरू अवध किशोर पांडेय, एनवाइके के लेखापाल उमेश प्रसाद, समाजसेवी नीलकंठ सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया़.
Source: Jamui News