भागलपुर: स्कूली छात्रों के लिए यह खुशखबरी है. नये 10 खेलों में उन्हें खेलने कर मौका मिलेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने खेल कैलेंडर में 10 नये खेलों को जगह दिया गया है. इस सत्र से ही खेलों के आयोजन के लिए प्राधिकरण ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है. नये खेलों का आयोजन एक ही आयु वर्ग के छात्रों के बीच होगा. प्राधिकरण के अनुसार स्कूली खेल कैलेंडर जून तक तैयार कर लिया जायेगा.
Source: Bhagalpur News
