भागलपुर: 49 लाख की बैंक डकैती के आरोपी रतन यादव की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत के मामले में न्यायिक जांच शुरू हो गयी है. एसएसपी विवेक कुमार के अनुरोध-पत्र पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन रमण को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है. शनिवार को जांच अधिकारी न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले में बरारी थानेदार केके अकेला का बयान लिया. मजिस्ट्रेट ने थानेदार से पूछा, आखिर कैसे मरा रतन यादव? थानेदार ने बिंदुवार मजिस्ट्रेट को हर पहलू से अवगत कराया. इस मामले में डॉक्टर समेत हबीबपुर पुलिस व अन्य से भी पूछताछ हो सकती है.
Source: Bhagalpur News
