रविवार रात से शुरू हुई शहर में लो वोल्टेज की समस्या बरकरार, 10 लाख लोग ङोल रहे संकट

भागलपुर: शहर में लो वोल्टेज की समस्या का निदान मंगलवार देर रात तक भी नहीं हो सका. पहले बताया जा रहा था कि बांका रूट से शहर को बिजली मिल रही है, जिससे यह समस्या है. मगर मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे एनटीपीसी, कहलगांव रूट से शहर को बिजली मिल रही है. इसके बाद भी लो वोल्टेज की समस्या बरकरार है.
Source: Bhagalpur News