रसोइया ने डीपीओ पर ईल हरकत का लगाया आरोप

भागलपुर: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड की रसोइया पिंकी देवी ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के डीपीओ नसीम अहमद पर ईल हरकत करने का आरोप लगाया है. इस बाबत महिला ने आरडीडीइ व डीइओ के यहां डीपीओ की लिखित शिकायत की है. आरडीडीइ मामले की जांच कर रहे हैं.
Source: Bhagalpur News