गढ़हारा : रसोई गैस की समस्या से जिले के विभिन्न क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पर रहा है. आये दिन जिले के कई क्षेत्रों में गैस एजेंसी की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ता सिलिंडर लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर हैं. रसोई गैस की किल्लत और प्रत्येक दिन गैस एजेंसी का घंटों चक्कर लगाने से अब उपभोक्ता परेशान हो चुके हैं. लगातार उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ने के बाद भी इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है.
Source: Begusarai News
