रस्सी से बंधा कोसी में मिला ठेकेदार का शव

नवगछिया: नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल से अपहृत बेगूसराय न्यू प्रोफेसर कॉलोनी निवासी बीपीसीएल के संवेदक प्रकाश कोले का शव सोमवार को कोसी नदी के किनारे से नवगछिया पुलिस ने बरामद किया. शव रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के मदरौनी पंचायत के समीप मिला. शव की शिनाख्त परिजनों ने की़ अपराधियों ने नवगछिया पुलिस को बताया कि था कि उन लोगों ने संवेदक को कोसी नदी पर बने नव निर्मित बाबा विशु राउत पुल के पाया नंबर दो से नदी में फेंका था़ .
Source: Bhagalpur News