रांची एनआइए की टीम भागलपुर में

भागलपुर: रांची के हिंद पीढ़ी के इरम लॉज में मिले नौ जिंदा बम मामले की जांच में बुधवार को एनआइए की टीम भागलपुर पहुंची. टीम सीधे कैंप जेल गयी और वहां बंद मुंगेर के अपराधी पंकज मंडल से कई बिंदुओं पर बंद कमरे में पूछताछ की. टीम का नेतृत्व एनआइए की डीएसपी पीके अवस्थी कर रहे थे. उनके साथ दो अन्य अफसर भी थे.
Source: Bhagalpur News