मोकामा के विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने गुरुवार को बाढ़ बंद करने का एलान किया था. उसी के तहत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं. लाखो स्टेशन पर 12567 अप राज्यरानी एक्सप्रेस के घंटों रुकने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. नतीजा हुआ कि यात्रा ियों ने स्टेशन प्रबंधक का घेराव कर जम कर हंगामा किया.
Source: Begusarai News
