रात में मरीजों की बढ़ जाती है परेशानी

बांका: सदर अस्पताल इस वक्त खुद वेंटीलेटर पर है. इसको ऑक्सीजन की आवश्यकता है. इस अस्पताल को चलने के लिए 141 कर्मियों की आवश्यकता है, लेकिन मात्र 39 कर्मी ही तैनात हैं. इस अस्पताल को तत्कालीन पशुपालन मंत्री सह वर्तमान विधायक राम नारायण मंडल ने बांका लाया था. विधायक बार-बार अस्पताल में चिकित्सकों की बहाली का मामला उठाते रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है.
Source: Banka News