तारापुर/भागलपुर: रात में हुई शादी, सुबह में लड़की ने रिश्ते को तोड़ दिया. घटना है तारापुर प्रखंड के देवगांव गांव की जो चर्चा का विषय है. शादी टूटने के बाद वर एवं वधु पक्ष द्वारा पंचायती भी हुई. जिसमें लड़का और लड़की पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को दिये उपहार को भी लौटा दिया. सोमवार की रात खैरा पंचायत के देवगांव निवासी गोरेलाल शर्मा की पुत्री की शादी भागलपुर जिले के नाथनगर नूरपूर निवासी लक्ष्मी शर्मा के पुत्र प्रताप कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुआ.
Source: Bhagalpur News
