रामनवमी पर शहरवासियों को मिलेगी निर्बाध मिलेगी बिजली, टीम गठित;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। रामनवमी पर शहरवासियों को निर्बाध बिजली मिलेगी। इसके लिए डीएम के निर्देश पर बिजली विभाग में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित की गई है। यह टीम एक अप्रैल तक काम करेगी। कार्यपालक अभियंता (शहरी) प्रकाश झा ने बताया कि सभी इंजीनियर व बिजली कर्मियों को हिदायत दी गई है कि वे त्योहार पर लगी विशेष ड्यूटी में तैनात रहें। ताकि कहीं भी किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल उसका निवारण हो सके। अभियंताओं की रोस्टरवाइज ड़यूटी लगाई गई है।

रामनवमी पर बिजली की शिकायत यहां करें

1. विद्युत सब डिवीजन, मोजाहिदपुर :

मोहल्ला : स्टेशन, सोनापट्टी, लोहापट्टी, अजंता से भगत सिंह चौक, टोला, काजवली चौक, वेरायटी चौक से खलीफाबाग चौक, तातारपुर व मुंदीचक, उर्दू बाजार, लहेरी टोला : जूनियर इंजीनियर : 9264428005

मोहल्ला : अलीगंज से मस्जिद, लोहिया पुल के उत्तरी, पूर्वी व दक्षिणी, कुतुबगंज, मिरजानहाट, मोहद्दीनगर, मारुफचक, हसनगंज, काजीचक : जूनियर इंजीनियर : 9264428004

मोहल्ला : गोलाघाट से शंकर टॉकीज, खलीफाबाग, बूढ़ा नाथ, जोगसर चौक से शंकर टॉकीज, लाजपत पार्क : जूनियर इंजीनियर : 92644280062 व सहायक अभियंता : 9264428002

2. विद्युत सब डिवीजन, तिलकामांझी :

मोहल्ला : भीखनपुर, बरहपुरा, आनंदबाग, मुंदीचक, मिनी मार्केट : जूनियर इंजीनियर 92644280145

मोहल्ला : मशाकचक, खंजरपुर, आदमपुर, कोयलाघाट, एसएम कॉलेज रोड: जूनियर इंजीनियर : 9264428013.

मोहल्ला : बरारी, अस्पताल, कुप्पा घाट, तिलकामांझी, बहादुरपुर, गंगापुर, सोइन खान भट्टा, जेल रोड : जूनियर इंजीनियर : 9264428012 व सहायक अभियंता : 9264428011

3. विद्युत सब डिवीजन, नाथनगर :

मोहल्ला : तातारपुर, परबत्ती, आसानंदपुर, कबीरपुर, विश्वविद्यालय : जूनियर इंजीनियर : 9264428009

मोहल्ला : चंपानगर, चंपानाला, मनसकामना नाथनगर : जूनियर इंजीनियर : 9264428010

मोहल्ला : तातारपुर, परबत्ती, आसानंदपुर, कबीरपुर, विश्वविद्यालय : जूनियर इंजीनियर : 9264428009

मोहल्ला : चंपानगर, महाशय ड्योढ़ी, सीटीएस रोड, दीन मोहम्मदपुर लेन, नरगा, देवी मंडप लेन : जूनियर इंजीनियर : 9264428008 व सहायक अभियंता : 9264428007