राम जन्म कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

बांका: राम कथा के श्रवण से जीवन सफल हो जाता है. प्रभु का नाम लेने से जीवन के हर मोड़ पर आने वाली बाधाएं सहज ही दूर हो जाती है.यज्ञ समिति विजयनगर के सौजन्य में आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा सप्ताह के दौरान अयोध्या के कथावाचक भैया नीरज ने मंगलवार संध्या को श्रद्धालुओं को संबोधित कर कह रहे थे.
Source: Banka News